दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाईवे किनारे तेजाब से झुलसी नग्न अवस्था में मिली युवती, 3 दिन पहले हुई थी शादी - Girl scorched by acid in Bareilly

यूपी के बरेली में हाईवे किनरे नग्न अवस्था में युवती मिली है, जिसका आधा शरीर तेजाब से झुलसा हुआ है. युवती बोल पाने में भी असमर्थ है. फिलहाल गंभीर हालत होने के कारण पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

तेजाब से झुलसी नग्न अवस्था में मिली युवती
तेजाब से झुलसी नग्न अवस्था में मिली युवती

By

Published : Apr 25, 2023, 7:06 PM IST

बरेली में तेजाब से झुलसी युवती सड़क किनारे मिली.

बरेली:जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई है. फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे किनारे एक युवती नग्न अवस्था में झाड़ियों में पड़ी मिली. चेहरे से लेकर पेट तक युवती का आधा शरीर तेजाब डालकर जलाया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, घटना की जानकारी होने पर महिला के पिता भी अस्पताल पहुंच गए. खास बात यह है कि महिला की 3 दिन पहले ही शादी हुई थी.

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने युवती को नग्न अवस्था में पड़ा देखा तो फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना दी. इस पर सीओ मीरगंज हर्ष मोदी और फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक जांच में महिला ने एक कागज पर अपने गांव का नाम लिखकर दिया है. यह पता लगाया जा रहा है कि महिला की हालत किसने और क्यों की. तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

जिला अस्पताल के डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि युवती का चेहरा और ऊपर का धड़ तेजाब जलाया गया है. उसके मुंह के अंदर भी तेजाब डाला गया था. आंखों से लेकर शरीर का पचास फीसदी हिस्सा झुलसा हुआ है. युवती बोल नहीं पा रही है. युवती की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवती के गले पर दबाने के भी निशान हैं. इस वजह से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की कोशिश की भी बात कही जा रही है. युवती के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है.

वहीं, अस्पताल में मीडिया को शाही थाने के एक गांव निवासी पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि बेटी की शादी 22 अप्रैल को फरीदपुर थाने के एक गांव के युवक से की थी. पिता ने पहले बताया कि सोमवार शाम उनका बेटा ससुराल जाकर बेटी को बुलाकर लाया था. हालांकि बाद में पिता बात से मुकर गया. सूत्रों के मुताबिक युवती का गांव के ही एक सजातीय युवक से प्रेमप्रसंग चल रहा था. वह दो बार उसके साथ जा भी चुकी थी. पुलिस को अंदेशा है कि उसी युवक ने साथियों की मदद से युवती के साथ यह घटना की है. हालांकि अधिकारी इस पर कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक हत्या, पहले घर बुलाया और शराब पिलाई, फिर दरांती से काट डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details