श्रीनगर : कश्मीर में एसिड अटैक पीड़िता को सरकार का स्थायी वकील नियुक्त किया गया है. प्रशासन ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया. सेहर नज़ीर पर 2014 में लॉ की पढ़ाई के दौरान कॉलेज के बाहर एसिड अटैक हुआ था. इस संबंध में कानून, न्याय और संसदीय मामलों के विभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा है, 'अपराध पीड़ित महिलाओं के सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने और विकास, पुनर्वास और समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
एसिड अटैक पीड़िता का पुनर्वास व विकास और समाज में एक सम्मानजनक स्थान बनाने के लिए सरकार ने श्रीनगर में अधीनस्थ न्यायालयों के समक्ष सरकारी मामलों की रक्षा के लिए एक एसिड अटैक पीड़िता एडवोकेट सेहर नज़ीर को स्थायी वकील के रूप में नियुक्त किया है. 11 दिसंबर 2014 को श्रीनगर के बाहरी इलाके में कश्मीर लॉ कॉलेज की छात्रा सेहर पर तेजाब से हमला किया गया था.