बेंगलूरु:कर्नाटक के बेंगलूरु में एक कुत्ते को पीटने और उस पर कथित तौर पर तेजाब फेंकने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस दौरान बदमाशों ने सवाल करने वाली एक बुजुर्ग महिला को धमकाया भी. इस संबंध में बनशंकरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी रात में शराब के नशे में गली के कुत्तों को परेशान करता था.
बताया गया कि 4 मार्च को बनशंकरी के अंबेडकरनगर में आरोपी ने गली के कुत्ते को बांधकर बिना वजह उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपी ने उसपर कथित तौर पर तेजाब और पेट्रोल भी छिड़का. इसपर जब एक 50 वर्षीय महिला ने ऐसा करने पर सवाल किया उसने महिला के साथ भी ऐसा ही बर्ताव करने की धमकी दी. इस संबंध में महिला ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की मदद लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पांच वर्षीय घायल नर कुत्ते को एक पशु बचाव केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. बचाव केंद्र ने कुत्ते का नाम बनी रखा गया है.