दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में आवारा कुत्ते पर फेंका गया तेजाब, 5 के खिलाफ FIR दर्ज - आवारा कुत्ते पर फेंका तेजाब

बेंगलूरु में एक कुत्ते को पीटने और उस पर कथित तौर पर तेजाब फेंकने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बताया गया की आरोपियों ने कुत्ते को मारा पीटा और कथित तौर पर उसपर तेजाब और पेट्रोल भी छिड़का.

Acid attack on stray dog in Bengaluru 5 booked
बेंगलुरू में आवारा कुत्ते पर हमला

By

Published : Mar 11, 2022, 3:43 PM IST

बेंगलूरु:कर्नाटक के बेंगलूरु में एक कुत्ते को पीटने और उस पर कथित तौर पर तेजाब फेंकने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस दौरान बदमाशों ने सवाल करने वाली एक बुजुर्ग महिला को धमकाया भी. इस संबंध में बनशंकरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी रात में शराब के नशे में गली के कुत्तों को परेशान करता था.

बताया गया कि 4 मार्च को बनशंकरी के अंबेडकरनगर में आरोपी ने गली के कुत्ते को बांधकर बिना वजह उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपी ने उसपर कथित तौर पर तेजाब और पेट्रोल भी छिड़का. इसपर जब एक 50 वर्षीय महिला ने ऐसा करने पर सवाल किया उसने महिला के साथ भी ऐसा ही बर्ताव करने की धमकी दी. इस संबंध में महिला ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की मदद लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पांच वर्षीय घायल नर कुत्ते को एक पशु बचाव केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. बचाव केंद्र ने कुत्ते का नाम बनी रखा गया है.

यह भी पढ़ें-कुत्ते को पीटकर मारने के आरोप में दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 34 (कई व्यक्तियों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य), 428 (किसी भी जानवर को मारकर, जहर देकर, अपंग या बेकार करके शरारत करने), 429 (मवेशियों को मारना या अपंग करना) और 354 (महिला पर हमला या बल प्रयोग करने है या इस तरह के कृत्य को उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है. इससे पहले फरवरी में भी सामने आए एक पहले मामले में, एक 23 वर्षीय युवक ने जानबूझकर अपनी कार से एक कुत्ते को रौंद दिया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और लोगों में आक्रोश फैल गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details