बेंगलुरु :कर्नाटक में बेंगलुरु के एक थिएटर आर्टिस्ट पर एसिड अटैक (acid attack on a theater artist in bengaluru karnataka) के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार (3 arrested in Bengaluru acid attack) किया है. गिरफ्तार लोगों का नाम रमेश, स्वाति और योगेश है. नंदिनी लेआउट पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
पुलिस के मुताबिक, थिएटर आर्टिस्ट पर एसिड से हमले के गंभीर आरोप में रमेश, स्वाति और योगेश को गिरफ्तार (Nandini Layout police arrested acid attack accuse) कर लिया गया है. तीनों आरोपी, देवी के परिचित बताए जा रहे हैं. उनसे आगे की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है. इधर, गंभीर रूप से घायल कलाकार का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.