दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा में महिला लेखपाल पर एसिड अटैक करने वाला गिरफ्तार, दोस्ती से इनकार करने पर फेंका तेजाब - आगरा में महिला लेखपाल

उत्तर प्रदेश में आगरा पुलिस ने महिला लेखपाल पर तेजाब फेंकने वाले सिरफिरे आरोपी नरेश को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
आरोपी नरेश

By

Published : Sep 5, 2022, 11:57 AM IST

आगरा. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि वह महिला लेखपाल से दोस्ती करना चाहता था. जबकि, महिला लेखपाल हर बार उसे मना कर देती थी. इसलिए, आरोपी नरेश ने गुस्से में तेजाब से उसका चेहरा जलाने की ठान ली थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद सिरफिरे नरेश को जेल भेज दिया.

महिला लेखपाल के अनुसार, शाहगंज थाना क्षेत्र की निवासी महिला लेखपाल दो सितंबर 2022 को तहसील ड्यूटी पर जा रही थी. रास्ते में मलपुरा थाना के गांव कराहरा निवासी नरेश उर्फ दिनेश कुमार ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर आरोपी नरेश ने एसिड अटैक किया, इसमें वह बाल बाल बच गई. सिर्फ मोबाइल पर एसिड के छींटे गिरे. सिरफिरे की करतूत से महिला लेखपाल दहशत में आ गई और ड्यूटी पर जाना छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ेंःआगरा में मौलाना ने मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म, फरार

इसके बाद महिला लेखपाल ने शाहगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराया. शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि रविवार को आरोपी नरेश पथौली नहर से गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ महिला लेखपाल ने पूर्व में भी मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें वो पहले भी जेल जा चुका है. वह मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

ये भी पढ़ेंःयुवती के परिजनों ने मिलने पर लगाई रोक तो युवक ने वायरल किए अश्लील फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details