गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में भाई ने भाई पर तेजाब से हमला (Acid attack in Gopalganj ) किया है. दोनों में पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था लेकिन अचानक आम के बगीचे को लेकर बात इतनी बढ़ी कि उस पर तेजाब फेंक दिया. पीड़ित के मुताबिक उसके भाई को उसका चेहरा और बाल पसंद नहीं था. बाल नहीं रखने को लेकर पहले भी उसे कई बार धमकाया गया था. ये घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव की है.
ये भी पढ़ें-पटना में एसिड अटैकः जमीन विवाद में महिला पर तेजाब से हमला, मिल रही थी धमकी
भाई पर तेजाब से हमला: घटना के बारे में बताया जाता है कि हमीदपुर गांव निवासी पीड़ित द्विजेन्द्र तिवारी और राजेश तिवारी आपस में भाई हैं. दोनों में किसी बात को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. इसी बीच गुरुवार की शाम आम के बगीचे में आम तोड़ा जा रहा था. आम तोड़ने वालों ने गलती से उस पेड़ से 5 किलो आम तोड़ लिया, जिस पेड़ से आम तोड़ने की मनाही थी. इस घटना के बाद राजेश तिवारी और द्विजेन्द्र तिवारी के बीच बहस शुरू हो गई. रात के वक्त आम तोड़ने की बात को लेकर दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि द्विजेंद्र पर उसके भाई और भतीजे ने तेजाब से हमला कर दिया.