दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में 35 वर्षीय महिला पर एसिड अटैक, आरोपी फरार - मामला दर्ज

बेलागवी जिले के रायबगा कस्बे में फल बेच रही एक 35 वर्षीय महिला पर एक अजनबी ने एसिड अटैक कर दिया और मौका देख वहां से फरार हो गया. महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Acid attack
महिला पर एसिड अटैक

By

Published : Dec 12, 2020, 2:04 PM IST

बेलागवी (कर्नाटक):जिले के रायबगा कस्बे में 35 वर्षीय महिला पर एक अजनबी ने एसिड अटैक कर दिया और मौके से फरार हो गया. इस बीच महिला की चीखें सुन आसपास के लोगों ने इलाज के लिए महिला को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी. यह घटना तब हुई जब महिला झंडा कट्टे में फल बेच रही थी.

महिला का नाम यासमीन तहसीलदार बताया जा रहा है, जिस पर एसिड अटैक हुआ है. दरअसल, जब महिला झंडे के कट्टे के पास फल बेच रही थी, उसी दौरान एक अजनबी ने महिला पर एसिड अटैक कर दिया और मौके से फरार हो गया. वहीं, इस घटना में महिला का पेट और गर्दन बुरी तरह झुलस गया है.

पढ़ें: वायरल वीडियो-गन्ना तोड़ने के जुर्म में बच्चे की रस्सी से बांधकर हुई पिटाई

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
महिला की चीखें सुन आसपास के लोगों ने महिला पर पानी का छिड़काव किया और इलाज के लिए उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. घटना का रायबाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details