बेलागवी (कर्नाटक):जिले के रायबगा कस्बे में 35 वर्षीय महिला पर एक अजनबी ने एसिड अटैक कर दिया और मौके से फरार हो गया. इस बीच महिला की चीखें सुन आसपास के लोगों ने इलाज के लिए महिला को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी. यह घटना तब हुई जब महिला झंडा कट्टे में फल बेच रही थी.
महिला का नाम यासमीन तहसीलदार बताया जा रहा है, जिस पर एसिड अटैक हुआ है. दरअसल, जब महिला झंडे के कट्टे के पास फल बेच रही थी, उसी दौरान एक अजनबी ने महिला पर एसिड अटैक कर दिया और मौके से फरार हो गया. वहीं, इस घटना में महिला का पेट और गर्दन बुरी तरह झुलस गया है.