जयपुर. आचार्य स्वामी धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था (Acharya Swami Dharmendra Passes away). सोमवार सुबह आचार्य स्वामी धर्मेंद्र का निधन s.m.s. अस्पताल में हो गया (SMS Hospital Jaipur). अस्पताल में भर्ती होने पर चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आचार्य स्वामी धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.
एसएमएस अस्पताल में स्वामी धर्मेन्द्र को वेंटिलेटर पर रखा गया था. चिकित्सकों का कहना है कि आचार्य स्वामी धर्मेंद्र को मल्टीपल ऑर्गन इश्यू थे और उन्हें अस्पताल के आईसीयू में रखा गया था और कुछ समय पहले तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर के सहारे इलाज दिया जा रहा था. उनकी स्थिति दिन-ब-दिन लगातार बिगड़ती जा रही थी जिसके बाद उन्होंने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया, पिछले 1 महीने से वे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.
ये भी पढ़ें-आचार्य स्वामी धर्मेंद्र अस्वस्थ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछी कुशलक्षेम