जयपुर : प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णन ने एक बार फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बगैर ट्विटर के माध्यम से उन पर निशाना (acharya pramod targets rajasthan cm) साधा है. आचार्य प्रमोद ने ट्वीट किया, 'इस्तीफा देने से पहले इस्तीफा देने की धमकी देना पार्टी हाईकमान को ब्लैकमेल करने जैसा है, मुख्यमंत्री जी.'
ट्वीट में भले ही आचार्य प्रमोद ने किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन नीचे मुख्यमंत्री शब्द का इस्तेमाल कर उन्होंने साफ कर दिया है कि यह ट्वीट किसको लेकर किया है. गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक माने जाते हैं. इससे पहले भी आचार्य प्रमोद ने लगातार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर ट्वीट किया है.