दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगर सचिन पायलट के चेहरे पर लड़ा जाता राजस्थान का चुनाव तो शायद नतीजे अलग होते - प्रमोद कृष्णम - सचिन पायलट के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाता

Acharya Pramod Krishnam on Rajasthan Assembly Election : अपनी बेबाक बोली के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर राजस्थान विधानसभा के चुनाव सचिन पायलट के नाम पर लड़े जाते तो शायद आज चुनाव परिणाम कुछ और होते.

Acharya Pramod Krishnam on Rajasthan Assembly Election 2023 Sachin Pilot CM Face gurugram Haryana News
आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 7:40 PM IST

गुरुग्राम : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के नतीजे सबके सामने है. जहां तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है तो वहीं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. इसके चलते छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का एक बड़ा बयान सामने आया है.

आलाकमान के फैसले पर उठाए सवाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजस्थान चुनाव पर बोलते हुए कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर सवाल उठाया और कहा है कि राजस्थान में अगर सचिन पायलट के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाता तो शायद चुनाव परिणाम कुछ अलग ही होते. आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. वे हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने राजस्थान चुनाव पर मीडिया से बातचीत करते हुए ये बड़ा बयान दिया.

"एक बात जरूर है कि अगर सचिन पायलट को फेस बनाकर चुनाव लड़ा जाता तो उसका परिणाम और होता"- आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान

धर्म के नाम पर राजनीति क्यों ? :एआईएमआईएम पार्टी के असदुद्दीन ओवैसी पर भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ये देश सभी का है. देश में आजकल जो धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है, ये भारत को सूट नहीं करता. औवेसी हर बात में मुसलमान को बीच में लेकर आ जाते हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उन्हें जितनी जानकारी है, उसके मुताबिक मुसलमान खुद औवेसी से काफी ज्यादा दुखी हैं.

ये भी पढ़ें :चुनाव नतीजों पर राहुल गांधी बोले- 'जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details