सूरत (गुजरात): माना जाता है कि छुट्टी के समय शिक्षक भी अपने परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद लेते हैं. हालांकि, सूरत के एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश मेहता ने नई मिसाल पेश की है. वे छुट्टियों में बच्चों को भगवद गीता सिखा रहे हैं. नरेश मानते हैं कि भगवद गीता सभी के घर में होती है, लोग उसकी पूजा करते हैं लेकिन पढ़ते नहीं. इसी उद्देश्य के लिए नरेश मेहता ने ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया और आज उनके फॉलोवर बढ़ते जा रहे हैं.
1000 छात्र रजिस्टर्ड:स्कूलों में इस समय गर्मी की छुट्टी चल रही हैं. उस समय सूरत नगर प्राथमिक विद्यालय संत डोंगरेजी महाराज के आचार्य नरेश मेहता प्रतिदिन 1000 से अधिक बच्चों को भगवद्गीता के श्लोक सुना रहे थे. वे एक सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हैं. हालांकि वर्तमान गर्मी की छुट्टी के दौरान युवाओं को भगवद गीता के बारे में बताने के लिए ऑनलाइन पाठ भी आयोजित कर रहे हैं. भगवद गीता का अध्ययन 1000 छात्रों द्वारा किया जा रहा है.
गुजराती में अनुवाद कर देते हैं जानकारी:नरेश मेहता की मुफ्त कक्षा में हर दिन 1000 से अधिक छात्र भगवद गीता के अंश का पाठ करते हैं. राज्य सरकार ने अनिवार्य किया है कि विद्यार्थियों को भगवद् गीता सिखाई जाए. इस कार्यक्रम के तहत प्राचार्य प्रतिदिन स्कूल के बच्चों को गीता की जानकारी देते हैं. संस्कृत और गुजराती में अनुवाद और व्याख्या ताकि कोई भी शिक्षार्थी कविताओं का पाठ कर सके और गीता का अनुसरण कर सकें.