दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खास Magic Number और जानें कैसा बीतेगा सप्ताह बॉलीवुड एस्ट्रॉलजर से , साथ में Lucky Day-color-उपाय - weekly rashifal 27 nov to 3 December

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. लगातार बदलती रहती है ग्रहों की चाल, आपको कौन सी सावधानी बरतनी होगी, आपके लिए इस हफ्ते क्या करना फायदेमंद रहेगा. Saptahik rashifal उपाय बता रहे हैं बॉलीवुड फेमस Acharya P khurana weekly horoscope में. राशि अनुसार सप्ताह कैसा रहेगा. Weekly horoscope predictions remedies जानेंगे इस साप्ताहिक राशिफल वीडियो में, साथ में Lucky Day-Colour-Remedies. Weekly rashifal. Weekly horoscope 27 nov to 3 dec November acharya khurrana weekly rashifal remedies in hindi .

Acharya P khurana
आचार्य पी खुराना

By

Published : Nov 27, 2022, 12:12 AM IST

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. लगातार बदलती रहती है ग्रहों की चाल, आपको कौन सी सावधानी बरतनी होगी, आपके लिए इस हफ्ते क्या करना फायदेमंद रहेगा. Saptahik rashifal उपाय बता रहे हैं बॉलीवुड फेमस Acharya P khurana weekly horoscope में. राशि अनुसार सप्ताह कैसा रहेगा. Weekly horoscope predictions remedies जानेंगे इस साप्ताहिक राशिफल वीडियो में, साथ में Lucky Day-Colour-Remedies. Weekly rashifal. Weekly horoscope 27 nov to 3 dec November acharya khurrana weekly rashifal remedies in hindi .

साप्ताहिक राशिफल

Tip of the Week

Tip 1.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम कई पेड़ /पौधे की चर्चा करते हैं. इमसें तुलसी और नीम आदि शामिल हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार हम आज हम जिक्र करेंगे अशोका वृक्ष की. जिस घर या आसपास अशोक का पेड़ हो तो काम /आराम का संतुलन, खर्च /आमदनी संतुल, आमदनी अठन्नी /खर्चा रुपया और धन के बावजूद घर में बरकत नहीं होती. जिनकी शादी ? अध्ययन या नौकरी में रुकावटें आ रही हैं.

क्या करें : अशोका वृक्ष परिवार में संतुलन का प्रतीक, क्रोध एवं मधुरता के संतुलन का प्रतीक है, घर की दक्षिण दिशा में लगाएं. पानी रोजाना दें. अशोक वृक्ष का बंधनवार बनाकर घर के मुख्यद्वार पर लगाने से घर का वातावरण पाजिटिव रहेगा.

Tip 2. Acharya P khurana weekly horoscope में अब सप्ताह का खास - MAGIC NUMBER- 334499. सफेद कागज पर लाल पेन से North-East दिशा में चेहरा करके लिखें और पास रखें. आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी एवं चल रहे संकट का समाधान होगा.

ये भी पढ़ें -उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा संपन्न, 46 लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन कर तोड़े सभी रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details