हरिद्वार (उत्तराखंड):पूरे देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने लगा है. जिसे लेकर अभी भी एहतियात बरतने को कहा जा रहा है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, लेकिन लगातार बढ़ते मामलों से लोगों में डर बना हुआ है. इसी बीच पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. साथ ही प्राणायाम और योग करने के साथ ही कोरोनिल का इस्तेमाल करने को कहा है.
हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के सह संस्थापक और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोरोना वायरस एक बार फिर से दरवाजा खटखटा रहा है. जिसके कारण चारों तरफ एक भय का माहौल बन गया है. ऐसे में कोरोना को लेकर घबराए नहीं और संयम रखें. क्योंकि, कोरोना में सावधानी बहुत जरूरी है. सावधानी से ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को दोबारे से प्राणायाम-योग, गिलोय, तुलसी और कोरोनिल का उपयोग करना शुरू कर देना चाहिए. अगर जरा भी कोरोना के लक्षण दिखें तो तत्काल इलाज शुरू कर दें. ताकि, कोरोना महामारी से बच सकें.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में मिले कोरोना के 35 नए मरीज, एक्टिव केसों की संख्या हुई 119