नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका के एक पार्क में बैठी युवती से दुष्कर्म मामले को सुलझाने के लिए 600 पुलिसकर्मियों की टीम को लगाया गया था. इस दौरान एक सिपाही ने महत्वपूर्ण सुराग दिया जिसकी मदद से पुलिस टीम आरोपी तक पहुंच गई. इस मामले में आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा लिए हैं. गिरफ्तार किया गया आरोपी राजेश सेवानिवृत्त सूबेदार है और फिलहाल हरियाणा सरकार में कॉन्ट्रैक्ट पर रेसलिंग कोच का काम करता है.
डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार बीते 28 जनवरी को यह घटना द्वारका सेक्टर 23 स्थित पार्क में हुई थी. यहां पर एक युवती अपने दोस्त के साथ बैठी हुई थी. उसी दौरान वहां पर एक शख्स आया जिसने खुद को पुलिस बताकर युवक से रुपये लूट कर उसे बाहर भेज दिया. इसके बाद उसने युवती का यौन शोषण किया. युवती किसी तरीके से वहां से अपनी जान बचाकर भागी. वह बेहद डरी हुई थी. इसके चलते कुछ दिनों तक उसने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई. बीते तीन फरवरी की रात पीड़िता अपने पिता के साथ डीसीपी के दफ्तर में पहुंची और उनसे पूरे मामले की शिकायत की. इस बाबत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
यह मामला बेहद ही गंभीर होने के चलते जिले के अलग-अलग थानों से 600 पुलिसकर्मियों की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए गठित की गई. इस टीम ने द्वारका में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जिससे पता चला कि रात 8:30 बजे आरोपी कार में वहां पर मौजूद था. इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने आसपास में उसके बारे में जानकारी जुटाने का काम शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज में मौजूद उसकी तस्वीर को भी तमाम पुलिसकर्मियों के बीच बांटा गया. इस दौरान एक सिपाही ने अधिकारियों को बताया कि लगभग एक साल पहले उसने जांच के दौरान एक शख्स की आईडी प्रूफ (आरसी) की फोटो खींची थी. उस शख्स का हुलिया सीसीटीवी में दिख रहे युवक से मिलता जुलता है. उसका नाम राजेश कुमार है और उसके पास मारुति डिजायर गाड़ी है.