लखनऊ : राजधानी जेल से पेशी के लिए सिविल कोर्ट आए पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर संजीव जीवा की कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारे ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जीवा को देखा तो वो मृत था. जीवा ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड का मुख्य आरोपी था और इसी हत्याकांड की सजा काट रहा था. घटना में दो पुलिसकर्मी व एक बच्ची भी गोली लगने से घायल हुए हैं. कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की है. घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है, जिसमें मोहित अग्रवाल ADG टेक्निकल, नीलाब्जा चौधरी, प्रवीण कुमार आईजी शामिल हैं. एक सप्ताह में जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
डीसीपी राहुल राज के मुताबिक, संजीव जीवा को बुधवार दोपहर 3:50 पर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान कोर्ट परिसर के अंदर वकील की वेशभूषा में आए शूटर ने संजीव जीवा पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें संजीव जीवा की मौके पर मौत हो गई, वहीं इस दौरान संजीव जीवा के साथ मौजूद दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है, जिसमें सिपाही लाल मोहम्मद और कमलेश शामिल हैं. इसके अलावा एक डेढ़ साल की बच्ची को भी पीठ पर गोली लगी है, जिसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. डीसीपी के मुताबिक, हमलावर की पहचान जौनपुर निवासी विजय यादव के रूप में हुई है, उससे पूछताछ की जा रही है.