वाराणसी :भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे कोर्ट में उसकी पेशी होनी थी. वाराणसी पुलिस ने भी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है. समर सिंह को पेशी के लिए जिला कारागार से लाया जाना था, लेकिन इसके पहले ही समर सिंह ने एक प्रार्थना पत्र कोर्ट को भेजा. इसमें पिछले दिनों पेशी के दौरान हुए हंगामे को वजह बताते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराने की गुहार लगाई. कोर्ट ने उनकी अर्जी स्वीकार कर ली. इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समर सिंह की पेशी हुई. कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर कोई फैसला नहीं सुनाया. कल भी मामले में सुनवाई होनी है.
समर सिंह के वकीलों ने पुलिस की ओर से रिमांड के दो प्रार्थना पत्रों पर जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा. कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद बुधवार काे जवाब दाखिल करने का समय दिया है. मामले में पुलिस रिमांड पर कल कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है. बता दें कि भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव 25 मार्च को वाराणसी के एक होटल में मिला था. 27 मार्च को आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने गायक समर सिंह पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने गाजियाबाद से समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि आरोपी का भाई संजय सिंह अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.