पानीपत: पुराना थाना क्षेत्र पानीपत में दिवाली की रात 7 साल की बच्ची का शव मिला था. घर के पीछे झाड़ियों में बच्ची लहूलुहान हालत में मिली थी. परिजनों ने आशंका जताई थी कि बच्ची की रेप के बाद हत्या (girl rape and murder case in panipat) की गई है. पुलिस ने इस मामले में कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी योगेश उर्फ शिव कुमार मूल रूप से यमुनानगर का रहने वाला है. खबर है कि आरोपी ने तांत्रिक विद्या में निपुर्ण होने के लिए बच्ची की बलि दी थी.
पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि आरोपी ने पहले बच्ची से रेप किया और फिर उसकी बलि (accused sacrificed five year old girl in panipat) दे दी. फिलहाल पानीपत पुलिस ने आरोपी योगेश को हावड़ा से गिरफ्तार किया है. इस दौरान हावड़ा रेवले पुलिस का भी सहयोग लिया गया. अब बाई एयर आरोपी को पानीपत लाया गया है. एएसपी विजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की 6 टीमें बनाई गई थी. जो हर पहलु पर इस मामले की जांच कर रही है. जांच के दौरान सामने आया कि पीड़ित परिजनों के घर के पास 5 नंबर कमरे का बाहर से ताला लगा है.
जिससे पुलिस का शक कमरे में रहने वाले योगेश पर गया. योगेश के फोन की लोकेशन भी हर बार बदली हुई मिली. जब योगेश के कमरे का ताला तोड़कर देखा गया तो कमरे से तंत्र विद्या का सामान, महिलाओं के अंगवस्त्र और खून से सने हुए कपड़े बरामद हुए. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदला और आरोपी की लोकेशन कोलकाता की मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को हावड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पहले भी ये यमुनानगर में बच्चे के साथ कुकर्म मामले में 5 साल जेल की सजा काट चुका है.