दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धनबाद जज मौत मामला : आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया - धनबाद जज उत्तम आनंद मौत मामले में

धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में गिरफ्तार दोनों अभियुक्ताें को शुक्रवार काे सीजीएम के सामने पुलिस की ओर से पेश किया गया.

धनबाद
धनबाद

By

Published : Jul 30, 2021, 12:25 PM IST

धनबाद : जज उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) के मौत मामले में धनबाद पुलिस ने ऑटो चालक समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्ताें को गिरीडीह जिले से पुलिस गिरफ्तार कर धनबाद लाई थी. एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.

धनबाद में जज के मौत का मामला

5 दिन के रिमांड पर भेजे गए आरोपी

दरअसल, गुरुवार की रात लगभग 11 बजे गिरफ्तार आरोपी लखन वर्मा, राहुल वर्मा को सीजीएम के सामने पुलिस ने पेश किया. पुलिस ने सीजेएम से पांच दिन का रिमांड मांगा था, जिसे सीजेएम ने स्वीकार कर लिया. जिसके बाद दोनों अभियुक्त को पांच दिन के रिमांड में भेज दिया गया है.

पुलिस कर रही जांच

धनबाद जज मौत मामले को लेकर देश के सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है. जिला सत्र न्यायाधीश की मौत मामले में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें जान बूझकर टक्कर मारने जैसी तस्वीर है. धनबाद एसएसपी को इस घटना में हाई कोर्ट के सामने पेश भी होना पड़ा है. धनबाद वरीय पुलिस अधिकारी के अलावा, डीआइजी, डीजीपी को भी कोर्ट ने तलब किया है. यह घटना हादसा है हत्या इसकी गहनता से जांच की जा रही है.

रंजय की हत्या मामले में कर रहे थे सुनवाई

रंजय की हत्या मामले में जज उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) सुनवाई कर रहे थे. बीते दिनों सुनवाई के दौरान उन्होंने आरोपी अमन सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. गौरतलब है कि अमन सिंह पर रंजय सिंह की हत्या का आरोप है. अमन सिंह पर झारखंड, बिहार में अपहरण और फिरौती के मामले दर्ज हैं. अमन सिंह की जमानत याचिका खारिज होने के चंद दिनों बाद हुई इस घटना से शक की सुई अमन सिंह एंड गैंग की ओर मुड़ गयी है.

ऐसे हुई थी मौत

धनबाद जज (District and Sessions Judge) उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें एक ऑटो ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए. कुछ देर बाद दूसरे ऑटो चालक ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई थी.

इसे भी पढ़ें :धनबाद में जज मौत मामलाः बोले दीपक प्रकाश- उत्तम आनंद की हुई हत्या, CM हेमंत सीबीआई जांच की करें अनुशंसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details