धनबाद : जज उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) के मौत मामले में धनबाद पुलिस ने ऑटो चालक समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्ताें को गिरीडीह जिले से पुलिस गिरफ्तार कर धनबाद लाई थी. एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
5 दिन के रिमांड पर भेजे गए आरोपी
दरअसल, गुरुवार की रात लगभग 11 बजे गिरफ्तार आरोपी लखन वर्मा, राहुल वर्मा को सीजीएम के सामने पुलिस ने पेश किया. पुलिस ने सीजेएम से पांच दिन का रिमांड मांगा था, जिसे सीजेएम ने स्वीकार कर लिया. जिसके बाद दोनों अभियुक्त को पांच दिन के रिमांड में भेज दिया गया है.
पुलिस कर रही जांच
धनबाद जज मौत मामले को लेकर देश के सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है. जिला सत्र न्यायाधीश की मौत मामले में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें जान बूझकर टक्कर मारने जैसी तस्वीर है. धनबाद एसएसपी को इस घटना में हाई कोर्ट के सामने पेश भी होना पड़ा है. धनबाद वरीय पुलिस अधिकारी के अलावा, डीआइजी, डीजीपी को भी कोर्ट ने तलब किया है. यह घटना हादसा है हत्या इसकी गहनता से जांच की जा रही है.