चेन्नई :यौन उत्पीड़न की शिकायतों के बाद दिल्ली से गिरफ्तार स्वयंभूसंत शिवशंकर बाबा को चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह जिस स्कूल का संचालन करते हैं उसके पूर्व छात्राओं ने उन पर आरोप लगाए थे.
सुशील हरि इंटरनेशनल स्कूल (Sushil Hari International School) के संस्थापक शिवशंकर बाबा, जो न्यायिक हिरासत में हैं खराब स्वास्थ्य के कारण फिर से अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें शुक्रवार को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए चेन्नई राजीव गांधी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में
गुरुवार को महिला कोर्ट (Mahila Court) ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इससे पहले चेंगलपट्टू (Chengalpattu) जिला बाल कल्याण बोर्ड ने कलामबक्कम में शिवशंकर बाबा द्वारा संचालित सुशील हरि (Sushilhari) स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की थी. साथ ही अनुरोध किया था कि सरकार इसका संचालन अपने हाथों में ले.