दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ग्रेटर नोएडा में किचन संचालक को गोली मारने वाला डिलीवरी ब्वॉय मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में होटल संचालक की हत्या मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से गोली चलाने वाला आरोपी डिलीवरी ब्वॉय भी शामिल है. आरोपियों ने किचन संचालक सुनील अग्रवाल को कहासुनी के बाद गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गये थे. पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By

Published : Sep 2, 2021, 12:59 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:होटल संचालक की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें गोली चलाने वाला डिलीवरी ब्वॉय भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित मित्रा सोसायटी मे स्विगी के ऑर्डर की डिलीवरी को लेकर हुए विवाद के बाद वहां मौजूद स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय ने किचन संचालक को गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गया था. घटना में किचन संचालक सुनील अग्रवाल की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिये तीन टीमें बनाई थीं.

किचन संचालक को गोली मारने वाले पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार.

घटना के बाद पुलिस ने मित्रा सोसायटी के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी बीच एक बाइक पर तीन युवक सवार आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर रोकना चाहा तो बाइक सवार युवक अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे. जिस पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की और जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी और वह मौके पर गिर गया. वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए. जिन्हें पुलिस ने कांबिंग के दौरान कुछ ही देर में पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें - डिलीवरी ब्वॉय ने ऑर्डर में देरी होने पर रेस्टोरेंट संचालक को मारी गोली

जिस आरोपी के पैर में गोली लगी, उसका नाम विकास चौधरी है, जो बुलंदशहर का रहने वाला है. वहीं अन्य बदमाश देवेंद्र और सुनील भी बुलंदशहर जिले के अनूपशहर के रहने वाले हैं. जिन्हें पुलिस ने कॉबिंग के दौरान पकड़ा है. एडिशनल डीसीपी गेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह स्वर्ण नगरी में किराये से रहते हैं.

हत्या के आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

घटना के दिन वह सेक्टर 59 जाने के लिए निकले थे. रास्ते में मित्रा सोसायटी के पास स्विगी और जोमैटो के कुछ राइडर खड़े थे, जिनको देखकर वे खाने के विषय में पूछने लगे. इसी बीच रेस्टोरेंट के नौकर से स्विगी के राइडर की बहस हो रही थी. जिस पर वे भी शराब के नशे में होने के कारण वहां चले गए. जहां नौकर से उनकी कहासुनी और गाली-गलौज हो गई.

मामला बढ़ने पर जब नौकर ने मालिक को बुलाया तो मालिक से भी कहा-सुनी हो गई. जिस पर शराब के नशे में आरोपियों ने किचन संचालक को गोली मार दी. पूछताछ में बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details