दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Air Hostess Murder: एयरहोस्टेस के हत्यारोपी ने पुलिस कस्टडी में की खुदकुशी, थाने के शौचालय में फंदे से लटका मिला शव - mumbai police custody suicide

मुंबई में पुलिस की हिरासत में एक आरोपी ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली. शख्स एयरलाइन में कार्यरत युवती की हत्या का आरोपी था.

Accused of murder of airline girl found hanging in Mumbai police custody
एयरलाइन में कार्यरत युवती की हत्या का आरोपी मुंबई पुलिस की हिरासत में फंदे पर लटका मिला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 3:36 PM IST

मुंबई: एयरलाइन में कार्यरत युवती रूपल ओगरे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार 40 वर्षीय व्यक्ति शुक्रवार को तड़के मुंबई पुलिस की हिरासत में कथित रूप से खुदकुशी कर ली. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी विक्रम अठवाल को अंधेरी पुलिस थाने के शौचालय के अंदर दो पैंट को मिला कर बनाए गए फंदे पर लटका हुआ पाया गया.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह आत्महत्या का संदिग्ध मामला है. रूपल ओगरे (24) अंधेरी के मरोल इलाके में कृष्णलाल मारवाह मार्ग पर स्थित एनजी कॉम्पलेक्स के एक फ्लैट में किराए पर रहती थी, जिसकी मौत रविवार रात को गला रेतने से हुई थी. पुलिस के मुताबिक, वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी और एअर इंडिया में ‘फ्लाइट अटेंडेंट’ का प्रशिक्षण लेने के लिए अप्रैल में मुंबई आई थी.

अठवाल को हत्या के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था और वह पिछले एक साल से उस सोसायटी में देखभाल और साफ-सफाई का काम कर रहा था जहां महिला रहती थी. एक स्थानीय अदालत ने उसे आठ सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा था. जांच के दौरान पुलिस ने एक चाकू बरामद किया था, जिसे रूपल की हत्या में उसके द्वारा कथित रूप से प्रयोग किया गया था. पुलिस ने साथ ही अपराध के वक्त पहने हुए कपड़ों को भी बरामद किया था.

ये भी पढ़ें- Hoax Calls About Bomb : मुंबई पुलिस को बम की फर्जी सूचना, जांच में पता चला है कि एक ही महिला ने कीं 38 'फर्जी कॉल'

पुलिस के मुताबिक, अठवाल शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां हैं. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया था कि अठवाल और रूपल के बीच छोटी-छोटी बातों पर बहस हुआ करती थी. पुलिस के मुताबिक, अठवाल कचरा उठाने और शौचालय साफ करने के बहाने रूपल के फ्लैट में घुसा और उसकी हत्या कर दी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 8, 2023, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details