सोनीपत : 15 अक्टूबर को हुए लखबीर सिंह हत्याकांड (Lakhbir Singh murder case) मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपी निहंग सिखों की गिरफ्तारी कर रही है. वहीं कुछ निहंग सिखों का कहना है कि पुलिस मामले में अन्य सिखों पर आत्मसमर्पण का दबाव डाल रही है, आत्मसमर्पण नहीं करने पर गिरफ्तार की चेतावनी दे रही है. ऐसे में पुलिस की ओर से मामले में आरोपी बनाए गए निंहग जत्थेदार अमन सिंह ने प्रेसवार्ता की.
आरोपित निहंग जत्थेदार अमन सिंह (Accused Nihang Jathedar Aman Singh) ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन मेरी गिरफ्तारी करना चाहती है. हम पहले ही सारे सबूत पुलिस प्रशासन को दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस हर रोज हमसे मुलाकात करती है कि कहती है कि गिरफ्तारी दो वरना हम कोर्ट से वारंट लाएंगे. अमन सिंह ने कहा कि हम आपनी गिरफ्तारी तब देंगे जब सरकार हमारी मांगें मान लेगी.
निहंग जत्थेदार अमन सिंह ने कहा कि लखबीर सिंह को जो यहां बेअदबी करने के लिए लाया, पहले जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले ये स्पष्ट करो कि ये बेअदबी करवा कौन रहा है. उन्होंने सवाल किए कि क्या सरकार के लिए गुरु साहब एक आम बात हो गए हैं. उन्होंने मांग की कि 2001 से लेकर अभी तक बेअदबी करने वालों की सूची जारी करे और किसी भी धर्म की बेअदबी करने वालों को फांसी की सजा का कानून बने.