जानकारी देते एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय. मथुराःजनपद की थाना राया पुलिस (Thana Raya Police) को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक सिरफिरे आशिक फिरोज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि एकतरफा प्रेम में पागल दिल्ली के रहने वाले इस आशिक ने बंदूक के दम पर नोएडा से युवती का अपहरण किया था. रास्ते में युवती की सूझबूझ से पुलिस ने आरोपी आशिक को गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक आरोपी फिरोज अपनी कार में युवती का अपहरण कर नोएडा से दिल्ली ले जा रहा था. जनपद मथुरा के राया थानाक्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 108 के नजदीक कार में आरोपी पिस्टल में मैगजीन लगा रहा था. इस दौरान हिम्मत दिखाकर युवती ने मैगजीन छीनकर कार के बाहर फेंक दी. यह देखकर आरोपी को कार रोकनी पड़ी. इस बीच वहां पेट्रोलिंग करती हुई पुलिस की जीप आ गई. पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भाग निकला. उसे पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की टीम ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी का नाम फिरोज है. वह युवती से दोस्ती करना चाहता था. वह एकतरफा प्रेम करता था. वह युवती को बंदूक की दम पर उठाकर आगरा ले जा रहा था. रास्ते में जब आरोपी पिस्टल में मैगजीन लोड कर रहा था तब युवती ने हिम्मत दिखाकर मैगजीन कार की खिड़की से फेंक दी. इस कारण उसे कार रोकनी पड़ी. इस बीच की गाड़ी दिखी तो वह भाग निकला. हालांकि बाद में पुलिस ने मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया.
बदमाश ने युवती का मोबाइल फोन भी छीन लिया था. लूटा हुआ मोबाइल फोन, गाड़ी और पिस्टल के साथ आरोपी पकड़ा गया. युवती पहले दिल्ली में काम किया करती थी जब फिरोज उसे परेशान करने लगा तो वह वहां से नोएडा शिफ्ट हो गई. फिरोज ने युवती का वहां भी पता लगा लिया और वह फिर दोबारा उसे परेशान करने लगा. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः बसपा पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसका बेटा इमरान दिल्ली से गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा