जयपुर. एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड (Udaipur Murder case) के मुख्य आरोपी मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी और फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला को जेल भेज दिया है. एनआईए की ओर से तीनों आरोपियों को शनिवार को सुरक्षा के बीच विशेष न्यायालय में पेश किया गया. एनआईए की ओर से अधिवक्ता टीपी शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ पूरी कर ली गई है. ऐसे में उन्होंने कोर्ट से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की मांग की. इस पर अदालत ने तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. इससे पहले अदालत ने गत 12 जुलाई को भी शेष चार आरोपियों को जेल भेज दिया था.
गौरतलब है कि कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एनआईए कोर्ट ने गत 2 जुलाई को हत्या करने वाले मोहम्मद रियाज, गौस मोहम्मद के साथ ही मोहसिन खान व आसिफ को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर एनआईए को सौंपा था. इसके बाद एनआईए ने दो अन्य आरोपियों मोहम्मद मोहसीन व वसीम अली को गिरफ्तार कर कोर्ट से इनको भी पुलिस रिमांड में लिया था. गत सुनवाई को अदालत ने गौस मोहम्मद, रियाज और बबला को पुलिस रिमांड पर भेजते हुए बाकी आरोपियों को जेल भेजा था.
पढ़ें.Kanhaiyalal murder case: उदयपुर हत्याकांड के 3 आरोपियों को NIA कोर्ट में किया पेश
अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल ले जाए गए तीनों आरोपी
उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद, रियाज अत्तारी और फरहाद मोहम्मद शेख को कड़ी सुरक्षा के साथ अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल लाया गया है. तीनों आरोपियों को एनआईए कोर्ट में रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पेश किया गया था जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. राजस्थान की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर फिर से सुर्खियों में आ चुकी है. उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को यहां हाई सिक्युरिटी जेल में जयपुर से शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया है.