दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Allegation of insulting Ambedkar: अंबेडकर का अपमान करने के आरोप में प्रिंसिपल समेत 9 गिरफ्तार

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जैन विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा अंबेडकर का अपमान करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है.

Etv BharatAccused of insulting Ambedkar: 9 arrested including principal and 7 students of Jain College
Etअंबेडकर का अपमान करने का आरोप, जैन कॉलेज के प्रिंसिपल और 7 छात्रों समेत 9 गिरफ्तारv Bharat

By

Published : Feb 14, 2023, 8:52 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 9:11 AM IST

बेंगलुरु: जैन विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाए गए एक नाटक में बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने के आरोप लगे थे. इस सिलसिले में सिद्धपुर थाना पुलिस ने कॉलेज के प्राचार्य और कार्यक्रम के आयोजक समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 7 छात्र भी शामिल हैं. ज्ञात हुआ है कि सभी 7 छात्र बीबीए 5वें सेमेस्टर में पढ़ रहे थे.

आरोप है कि 8 फरवरी को निमहंस कन्वेंशन सेंटर में छात्रों ने जैन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित फेस्ट में संविधान निर्माता अंबेडकर का अपमान किया और निम्न स्तर का नाटक किया. एक नाटक में बी.आर. की जगह एक अलग शब्द का इस्तेमाल किया गया था. इस बातचीत का वीडियो जिसमें अंबेडकर का अपमान किया गया था, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

समाज कल्याण अधिकारी मधुसूदन की शिकायत: समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मधुसूदन की शिकायत पर कॉलेज के प्राचार्य, डीन, कार्यक्रम के आयोजकों, नाटक का मंचन करने वाले छात्रों और प्रहसन लेखकों के खिलाफ जातिसूचक गाली देने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि फिलहाल इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधिकारी की प्रतिक्रिया: इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल और कार्यक्रम के आयोजक समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में आगे की पूछताछ चल रही है, 'बेंगलुरु दक्षिण डिवीजन डीसीपी, पी कृष्णकांत ने बताया.

दलित संगठनों की शिकायत: 20 से अधिक दलित संगठनों ने घटना को लेकर जैन कॉलेज प्रबंधन का विरोध किया था. बन जैन कॉलेज नामक अभियान चलाया गया. इसके अलावा दलित संगठनों की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी शिकायत की गई थी.

ये भी पढ़ें- Skit controversy : नाटक मंचन में अंबेडकर के अपमान का आरोप, प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत

उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के निर्देश: दूसरी ओर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. सीएन अश्वतानारायण ने अपने विभाग के प्रमुख सचिव को अंबेडकर पर किए गए नाटक की समुचित जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. बाबा साहेब अम्बेडकर संविधान निर्माता थे. उनका सम्मान पूरी दुनिया करती है. अगर ऐसे लोगों ने उनका अपमान किया है तो इससे सहमत नहीं हो सकते.

प्रजा मूचना समिति ने भी दर्ज कराई है शिकायत: प्रजा मूचना समिति ने डॉ बीआर अंबेडकर और दलितों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए डोड्डाबल्लापुर शहर के थाने में जैन विश्वविद्यालय के प्रबंधन और छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही विवि का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. प्रजा विमोचन समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गुल्या हनुमन्ना के नेतृत्व में नगर थाने में शिकायत की गयी है.

Last Updated : Feb 14, 2023, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details