चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम सागरकट्टा में शुक्रवार की रात को जमीन विवाद में दंपती की हत्या हुई थी. मामले में घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने रविवार को टोन्टो थाना में सरेंडर कर दिया है. दरअसल, टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम सागरकट्टा में जमीन विवाद में शुक्रवार की रात मुकुरु बिरुवा (58) और उनकी पत्नी मुतरी बिरुवा (50) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई थी.
कुल्हाड़ी से डबल मर्डर के बाद थाने पहुंचे कातिल, कहा- हमें गिरफ्तार कर लो - घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी
झारखंड के चाईबासा में डबल मर्डर केस के दो आरोपियों ने रविवार को टोन्टो थाना पहुंच कर सरेंडर कर दिया है. दोनों आरोपियों ने शुक्रवार की रात घर में घुसकर दंपती की हत्या की थी. जमीन विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
मृतक के भाई ने थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकीः डबल मर्डर केस के बाद मृतक के भाई गोपाल बिरुवा के आवेदन के आधार पर टोन्टो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले में गांव के ही सुबिदार बिरुवा उर्फ चुनी और बुधराम बिरूवा पर हत्या का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी.
कुल्हाड़ी सहित आरोपियों ने थाना पहुंच किया सरेंडरः दोनों आरोपियों ने पुलिस की दबिश की वजह से दबाव में आकर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ रविवार को टोन्टो थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. अपने बयान में आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर मुकुरु बिरुवा और मुतरी बिरूवा को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या करने की बात को स्वीकार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आरोपियों ने घर में घुसकर दंपती की हत्या की थीः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना की रात शुक्रवार को दंपती घर के आंगन में बैठकर बातचीत कर रहे थे. उनका पुत्र बाजार गया था. इसी का फायदा उठाते हुए दोनों आरोपी आ धमके और कुल्हाड़ी से वार कर दोनों की हत्या कर दी. वहीं बताया जाता है कि इसके पहले आरोपियों ने दंपती के पुत्र की भी बाजार से लौटने के क्रम में हत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वह किसी तरह वहां से भाग निकला था.