दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: कारोबारियों से 500 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार - कर्नाटक 500 करोड़ ठगी आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक में पुलिस ने 500 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार है. जालसाज ने कारोबारियों को लालच देकर ठगी का शिकार बनाया था.

Accused of defrauding Karnataka and Maharashtra businessmen of 500 crores arrested
कर्नाटक और महाराष्ट्र के कारोबारियों से 500 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2022, 8:15 AM IST

बेलगावी: कर्नाटक पुलिस ने एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है. कर्नाटक और महाराष्ट्र की पुलिस को उसकी तलाश थी. आरोपी जालसाज पर सीमेंट और स्टील व्यापार में अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए सैकड़ों करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपी शिवानंद कुंबर चिक्कोडी तालुक के सदालगा गांव का है. वह महाराष्ट्र के इचलकरंजी में रहता था. उसने लोगों से यह कहकर करोड़ों रुपये वसूल किए थे कि सीमेंट, स्टील के कारोबार में ज्यादा मुनाफा होगा. उसने पहले उन लोगों को उच्च लाभांश दिया जिसने शुरू में पैसा लगाये थे. इस तरह से उसने लोगों का विश्वास जीत लिया. उसने कर्नाटक और महाराष्ट्र समेत विभिन्न कारोबारियों को 500 करोड़ से ज्यादा की ठगी की थी और विदेश भाग गया. आरोपी बेलगावी के यलप्पा मणगुटाकर के जरिए लोगों से पैसे का निवेश करवाता था. जाफरवाड़ी के अर्जुन पाटिल ने 75 लाख का निवेश किया था. पैसा नहीं लौटाने पर अर्जुन पाटिल ने थाने में यलप्पा मणगुटाकर और शिवानंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

मुंबई में पकड़ा गया: बेलगावी के एसीपी नारायण भरमाणी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. विदेश में छिपे आरोपी की मिस्र, मालदीव और दुबई में तलाश की गई. बाद में उन्हें उसके बारे में जानकारी मिली कि वह नेपाल में छिपा है. बेलगावी पुलिस ने इंटरपोल और दूतावास के जरिए नेपाल पुलिस से संपर्क किया. इसी दौरान जालसाज शिवानंद के पैसे के लिए मुंबई आने की सूचना मिली. इस सूचना पर पुलिस मुंबई गई और जालसाज शिवानंद को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: महिला ने अपने पति को नींद की गोलियां देकर जिंदा जलाया

कार चालक बना अरबपति: महाराष्ट्र में जंगली महाराज आश्रम में कार चालक के रूप में काम करने वाला शिवानंद ने महाराष्ट्र में कम दरों पर स्टील और सीमेंट उपलब्ध कराने की योजना बनाकर 2009 में कोपरगांव, अहमद नगर, महाराष्ट्र में एक व्यवसाय शुरू किया. इसके बाद उसने सीमेंट और स्टील बाजार भाव से कम कीमत पर बेचना शुरू किया. इस तरह उसने कारोबारियों को भरोसा दिलाया कि पैसा दोगुना हो जाएगा. उसने सभी से पैसे लेकर करोड़ों रुपये जमा किये. उसके खिलाफ महाराष्ट्र के कोपरगांव समेत कई जगहों पर केस दर्ज है. जालसाज शिवानंद कुंबर को हिरासत में लेने के लिए महाराष्ट्र पुलिस बेलगावी पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details