राजनांदगांव : कंपनी में पार्टनर बनाकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी यशवंत सिन्हा रायपुर के बीरगांव का रहने वाला है. पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रायपुर के दफ्तर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपी रायपुर में दफ्तर खोलकर व्यापारियों से ठगी कर रहा था.
कंपनी बनाकर दिया था झांसा : कोतवाली पुलिस के मुताबिक ''डोंगरगांव निवासी कुशालचंद टावरी ने खुद के साथ धोखाधड़ी होने की शिकायत की थी. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि रायपुर निवासी यशवंत सिन्हा ने अपनी कंपनी एडवांस इंटरनेशनल में पार्टनर बनाने के नाम पर रकम दोगुना करने का झांसा दिया. कंपनी की पूरी जानकारी शेयर की और कुछ ही समय में रकम दोगुना हो जाने का लालच दिया. आरोपी यशवंत की बातों में आकर कुशालचंद ने उसे जनवरी 2022 में कंपनी की स्थापना के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपए अलग-अलग तारीखों में दिए. इसके बाद आरोपी ने लगातार अलग-अलग स्कीमों का झांसा देकर उससे नकद और अकाउंट के जरिए पैसे लेता रहा. लेकिन रकम दोगुनी नहीं हुई. इसके बाद कुशालचंद को ठगी का अहसास हुआ तो उसने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई.''
कैसे दिया था झांसा : पुलिस टीम ने रायपुर बीरगांव निवासी 35 वर्षीय आरोपी यशवंत सिन्हा को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. शातिर ठग यशवंत सिन्हा आकर्षक और लुभावने विज्ञापन के जरिए व्यापारियों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था. पहले लुभावने विज्ञापनों के जरिए व्यापारियों को आधुनिक सामानों से रूबरू कराता था, फिर अपनी कंपनी में व्यापार किए जाने की जानकारी देता था. आरोपी ने देश भर के अलग-अलग स्थानों में अपने दफ्तर होने का झांसा भी दिया था.