दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में एक करोड़ रुपए की बैंक रॉबरी का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, यहां भी देने वाला था बड़ी वारदात को अंजाम

Bank Robbery News: बिहार में एक करोड़ रुपए की बैंक रॉबरी की वारदात का मुख्य आरोपी दिल्ली से पकड़ा गया है. वारदात के बाद आरोपी बिहार पुलिस से बचने के लिए राजधानी दिल्ली में रह रहा था. आरोपी की पहचान मनीष कुमार उर्फ मनी के तौर पर हुई.

d
d

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 10:41 PM IST

एक करोड़ रुपए की बैंक रॉबरी की वारदात का मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

नई दिल्ली:बिहार में एक करोड़ रुपए की बैंक रॉबरी की वारदात का मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार हुआ है. वारदात के बाद आरोपी बिहार पुलिस से बचने के लिए दिल्ली में फरारी काट रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित ज्वेलरी मार्केट में लूट की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने वाला था. फिलहाल, उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उनके मनसूबों को नाकाम कर दिया है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया है.

डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस को सूचना मिली की लाल किले के आसपास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है. संदिग्ध चांदनी चौक की ज्वेलरी मार्केट में भी रेकी करते हुए देखा गया है, साथ ही उसे गार्ड को वर्दी के भी देखा गया है. एसीपी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस टीम ने पार्किंग एरिया से लेकर कई मकानों में उसकी तलाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान मनीष कुमार उर्फ मनी (40) के तौर पर हुई.

आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि बिहार में उसके ऊपर एक्सिस बैंक में एक करोड़ रुपए की लूट का मामला दर्ज है. दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस से पता किया तो पता चला की आरोपी ने बीती एक अगस्त को बिहार के लालगंज इलाके में एक करोड़ रुपए की बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही थी.

वहीं, आरोपी ने दिल्ली पुलिस को बताया कि वह बैंक रॉबरी करने के बाद बिहार से नेपाल भाग गया था. उसके बाद उसने दिल्ली में आकर नौकरी की तलाश शुरू की. उसे गार्ड की जॉब भी मिल गई, लेकिन वह किसी मकान में नहीं रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details