नई दिल्लीः एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का आरोपी शंकर मिश्रा ने दिल्ली कोर्ट में नया खुलासा किया है. कोर्ट को दिए बयान में मिश्रा ने बताया कि उसने महिला पर पेशाब नहीं किया था बल्कि महिला ने खुद ही अपनी सीट पर पेशाब कर दिया था. आरोपी के बयान को वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता के माध्यम से पेश किया गया था. इसमें आरोपी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला की सीट ब्लॉक कर दी गई थी. उनके (मिश्रा) के लिए वहां तक जाना संभव नहीं था. महिला को इनकांटीनेंस (संयम न रखने की समस्या) है, इसलिए उसने खुद ही पेशाब कर दिया. वह एक कथक नर्तकी है और 80 प्रतिशत कथक नर्तकियों में यह समस्या होती है.
दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने कहा कि उनकी जगह किसी और को होना चाहिए. महिला ने खुद पेशाब किया था. फ्लाइट में बैठने की व्यवस्था ऐसी थी कि कोई भी उसकी सीट पर नहीं जा सकता था. शिकायतकर्ता के पीछे बैठे यात्री ने ऐसी कोई शिकायत नहीं की. इस पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरज्योत सिंह भल्ला ने कहा कि फ्लाइट में एक तरफ से दूसरी तरफ जाना कोई असंभव बात नहीं है. माफ करें, लेकिन मैंने भी फ्लाइट में यात्राएं की है. किसी भी पंक्ति से कोई भी किसी तरफ जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः LG screws on Kejriwal: अनिल अंबानी की कंपनी से AAP नेताओं को हटाने का निर्देश