बेंगलुरु :रमेश जरकीहोली सीडी मामले में आरोपी नरेश गौड़ा ने अपना एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में, उन्होंने कहा कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है और उन्हें फंसाया जा रहा है.
इस वक्त, अगर मुझे एसआईटी अधिकारियों में से किसी ने पकड़ा, तो मुझे दोषी ठहराने के प्रयास होंगे. मैं एक सप्ताह में जांचकर्ताओं के सामने जानकारी प्रस्तुत करूंगा, उन्होंने आठ मिनट लंबे एक वीडियो में कहा.
नरेश गौड़ा ने कहा, एक पत्रकार के रूप में, मैंने कई तरह की खबरें की हैं. मेरे ऊपर जो आरोप लग रहे हैं, वो पूरी तरह बेबुनियाद हैं. मुझे किसी राजनीतिक नेता ने कोई पैसे नहीं दिए हैं. मैं तुमकुर के शिरा तालुक के भुवनहल्ली का रहने वाला हूं.
पढ़ें : कर्नाटक सीडी कांड : पीड़िता के पिता ने बेटी के अपहरण का आरोप लगाया
नरेश ने वीडियो में कहा कि पिछले महीने एक दोस्त के माध्यम से महिला से मिला था. उसने शिकायत की है कि पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली ने उसका यौन शोषण किया था, यह बताकर कि वह उसके बदले काम देगा. लेकिन उस महिला के पास कोई मजबूत सबूत नहीं थे. उस वक्त मैं अपनी बेटी के नामकरण समारोह में व्यस्त था. महिला और उसका दोस्त दोनों ही समारोह में आए थे.
उन्होंने कहा कि रमेश जरकीहोली को पीड़ित के रूप में दिखाया जा रहा है और इस मामले में हम सभी को आरोपी के रूप में दिखाया गया है. मैंने कोई गलती नहीं की है. मैं 5 से 7 दिनों के भीतर महानिरीक्षक के सामने पेश होने जा रहा हूं और उन्हें वो सारी जानकारी दूंगा जो मुझे पता है.
पढ़ें : जरकीहोली सीडी केस में दिखाई देने वाली महिला का अपहरण, परिवार को मिली सुरक्षा
बता दें कि, '2 मार्च को एक सामाजिक कार्यकर्ता कल्लाहल्ली ने कथित सीडी जारी की थी, जिसमें पूर्व जल संसाधन मंत्री जरकीहोली एक महिला से सेक्स संबंध बनाने को कहते दिख रहे थे. कांग्रेस ने इस पूरे विवाद में मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी. जिसके बाद रमेश जरकीहोली ने इस्तीफा दिया था.