टिहरी:प्रतापनगर से विवाहिता के साथ सुसरालियों की दिल दहलाने वाली हरकत (Heartbreaking act of in laws with married) सामने आई है. जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आरोप है कि अंतर्गत रिंडोल गांव निवासी विवाहिता प्रीति को उसकी सास और ननद न सिर्फ मारपीट करते थी, बल्कि कई दिनों तक उसे बाथरूम में बंद कर खाना-पानी भी नहीं देते थे. इससे भी जब इन जल्लादों का दिल नहीं भरता तो विवाहिता के ऊपर खौलता पानी फेंकते और गर्म तवे से उसे जलाते थे. मामले में उत्तराखंड महिला आयोग (Uttarakhand Women Commission) के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने प्रीति के साथ हैवानियत करने वाली सास सुभद्रा देवीऔर ननद जया जगूड़ीको टिहरी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़िता का ससुरसुरेंद्र दत्त आईटीबीपी में तैनात है, जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. सुरेंद्र दत्त की गिरफ्तारी के लिये टीम का गठन किया गया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
राज्य महिला के हस्तक्षेप पर कार्रवाई: राज्य महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा पीड़ित प्रीति को बंधक बनाकर ससुरालियों ने उसके साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट की. उसके शरीर को जगह-जगह से जलाया गया है. पीड़िता को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर महिला का शरीर करीब 20 जगह से जलाया है. जब महिला के परिजन उसे छुड़ाने पहुंचे तो वो बिना कपड़ों के रसोई में कैद मिली.
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में खुलासा:मंगलवार को चिकित्सकों ने प्रीति की 6 घंटे तक लगातार अल्ट्रासाउंड करने की कोशिश की, लेकिन अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया. प्रीति को पीने को पानी दिया गया तो, वह उल्टी करने लगी. किसी तरह प्रीति को डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड किया. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पीड़िता के पेट में भोजन और पानी भी नहीं मिलने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि पिछले 7 दिनों से उसे कुछ भी खाने-पीने को नहीं मिला था. मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने प्रीति को एक सप्ताह से अधिक समय तक पानी और भोजन तक भी नहीं दिया. साथ ही प्रीति के पेट, पीठ, चेहरा और प्राइवेट पार्ट तक जलाया है.
ये भी पढ़ें:हैवानियत! गर्म तवे से चमड़ी उधेड़ी, खौलता पानी डाला, 15 दिन भूखा रखा
महिला के तीन बच्चे: पीड़िता के तीन बच्चे हैं, जिनमें बड़ा बेटा 9 साल, बेटी 7 साल और तीसरा बेटा 5 वर्ष का है. पड़ोसियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि प्रीति के ससुर देवेंद्र जगूड़ी आईटीबीपी में हैं. घर में प्रीति की सास, ननद, पति, देवर और तीनों बच्चे रहते हैं. घर का गेट सुबह बच्चों के स्कूल जाने और घर आने पर खुलता है. बाकी घर का गेट अंदर से चौबीस घंटे बंद रहता है.