दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में आरोपी ने चलती पुलिस जीप से लगाई छलांग, मौत - accused jumps out of police jeep

कर्नाटक के चामराजनगर में पूछताछ के लिए ले जाए जा रहे एक आरोपी ने पुलिस जीप से छलांग लगा दी. हादसे में उसकी मौत हो गई. इस सिलसिले में तीन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Karnataka Police
कर्नाटक पुलिस

By

Published : Nov 30, 2022, 7:08 PM IST

चामराजनगर (कर्नाटक) : पूछताछ के लिए ले जाए जा रहे एक आरोपी ने पुलिस जीप से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, यलंदुरु पुलिस स्टेशन में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर शिवमदैया, ममबल्ली पुलिस स्टेशन के पीएसआई मेड गौड़ा और पुलिस कांस्टेबल सोमन्ना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मृतक महादेवम्मा की मां ने भी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उनके बेटे की मौत इसलिए हुई क्योंकि वह पुलिस की यातना सहन नहीं कर पाया. यलंदुरु तालुक के कुंटुरुमोले गांव के निवासी इक्कीस वर्षीय निंगाराजू को एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस हिरासत में लिया गया था.

हालांकि, जब पुलिसकर्मी उसे पूछताछ के लिए थाने ले जा रहे थे, तो निंगाराजू बचने के लिए पुलिस वाहन से कूद गया और उसे गंभीर चोटें आईं. घटना मंगलवार को हुई थी. तुरंत निंगाराजू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: मोर, हिरण का शिकार कर मांस बेचने वाले तीन गिरफ्तार, हथियार व मांस समेत अन्य चीजें बरामद

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details