तिरुवनंतपुरम : सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने रविवार को आरोप लगाया कि उन्हें दो जुलाई की सुबह से फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं. साथ ही आरोप लगाया कि फोन करने वाले ने धमकी दी है कि अगर सोना तस्करी मामले के संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, उनके परिवार अथवा विधायक के.टी. जलील का नाम लेना बंद नहीं किया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.
कथित धमकी की ऑडियो क्लिप जारी करते हुए सुरेश ने कहा कि पहले भी उन्हें इस तरह की धमकियां मिली थीं, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया, क्योंकि इंटरनेट कॉल के जरिये ऐसा किया जा रहा था. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में दावा कि धमकी मिलने के ताजा मामले में फोन करने वाले ने मोबाइल नंबर से कॉल किया और अपनी पहचान और पता तक बताया.