दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पहले रेप पीड़िता की नाबालिग बेटी पर फेंका एसिड, फिर खुद एसिड पीकर दी जान, जानें क्या है पूरा मामला - Ram Manohar Lohia Hospital

accused committed suicide after throwing acid: दिल्ली में गुरुवार को दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता की नाबालिग बेटी पर एसिड फेंककर आत्महत्या कर ली. आरोपी जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था.

accused committed suicide after throwing acid
accused committed suicide after throwing acid

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 11:47 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में आनंद पर्वत थाना इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसमें दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी को जेल से जमानत मिलने के बाद उसने पीड़ित महिला की नाबालिग बेटी पर एसिड फेंक दिया. इतना ही नहीं, इसके बाद उसने खुद भी एसिड पी लिया, जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक की पहचान प्रेम सिंह (54) के रूप में हुई है और जो कुछ दिन पहले ही बेल पर बाहर आया था. पुलिस ने बताया कि उन्हें आनंद पर्वत थाने में एसिड अटैक को लेकर में एक कॉल मिली थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम के द्वारा मौके पर मौजूद दो लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जांच में पता चला की घायल 17 साल की लड़की पर एसिड फेंका गया था. इलाज के दौरान अस्पताल में आरोपी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-नोएडा में शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध, गर्भवती होने पर युवक ने कर डाला ये काम

पूछताछ में घायल लड़की ने बताया की उसकी मां ने आरोपी प्रेम सिंह के खिलाफ दुषकर्म का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन 29 नवंबर को आरोपी को उसके परिवार में शादी के चलते जब अंतरिम जमानत मिली तो उसने मामला रफा-दफा कराने की सोची. इसके बाद गुरुवार को आरोपी प्रेम ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि उसकी मां दुष्कर्म की शिकायत वापस ले ले, लेकिन जब महिला ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने उसकी बेटी पर एसिड फेंककर खुद भी एसिड पी लिया. पुलिस के अनुसार पीड़ित नाबालिग को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या, पांच महीने पहले हुई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details