बैतूल :सालीढाना गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पैसों के लेनदेन के चलते एक तांत्रिक ने घर में सो रहे पति-पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डॉक्टर्स ने बताया कि दोनों करीब 40% तक जल गए हैं. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद तांत्रिक मौके से भाग गया.