नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के तिलक नगर में विदेशी महिला की लाश मिलने के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. मामले में पुलिस ने महिला के बॉयफ्रेंड गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है. महिला स्विट्जरलैंड की रहने वाली थी. जानकारी के मुताबिक महिला और गुरप्रीत की स्विट्जरलैंड में दोस्ती हुई थी. टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से गुरप्रीत को गिरफ्तार किया गया. सीसीटीवी फुटेज में महिला की लाश फेंक कर जाती कार के नंबर से पुलिस गुरप्रीत तक पहुंची.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला 11 अक्टूबर को स्विट्जरलैंड से दिल्ली पहुंची थी. यहां पहुंचकर उसने गुरप्रीत से मुलाकात की थी. इसके कुछ दिनों बाद गुरप्रीत महिला से पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगा. आशंका है कि गुरप्रीत ने महिला से पीछा छुड़ाने के लिए ही उसकी हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए स्कूल की दीवार के पास लाकर डंप कर दिया.