दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ghaziabad Conversion Case: बद्दो को लेकर गाजियाबाद आ रही पुलिस, कोर्ट से मिली ट्रांजिट रिमांड - धर्मांतरण कराने का मुख्य आरोपी बद्दो

ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए ब्रेनवाश कर बच्चों का धर्मांतरण कराने का मुख्य आरोपी बद्दो ऊर्फ शाहनवाज को गाजियाबाद लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड मिल चुकी है. 15 जून तक बद्दो को गाजियाबाद लाया जाएगा. रविवार को बद्दो को महाराष्ट्र के थाने से गिरफ्तार किया गया था.

्

By

Published : Jun 12, 2023, 5:49 PM IST

महाराष्ट्र से लेकर गाजियाबाद आएगी पुलिस.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस को गेमिंग ऐप के जरिए धर्म परिवर्तन करवाने वाले आरोपी बद्दो उर्फ शाहनवाज की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है. बद्दो को गाजियाबाद लाया जा रहा है. इसके बाद उससे आगे की पूछताछ की जाएगी. रविवार को महाराष्ट्र पुलिस ने थाने के अलीबाग से उसको गिरफ्तार किया था. सोमवार को बद्दो को कोर्ट में पेश किया गया था. डीसीपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, बद्दो का ट्रांजिट रिमांड मिल गया है. 15 जून तक बद्दो को गाजियाबाद लाया जाएगा. इसके बाद पुलिस उसके आगे की रिमांड की भी मांग कर सकती है.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक जैन परिवार के बच्चे का गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण का कथित मामला सामने आया था. पुलिस ने जांच की और एक मौलाना अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था, जिसने बद्दो का नाम लिया था. बद्दो के महाराष्ट्र में होने की सूचना पर पुलिस महाराष्ट्र पहुंची. उसकी तलाश में एयरपोर्ट पर भी अलर्ट किया गया था. बद्दो ने भागने की बहुत कोशिश की, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था बद्दोःबद्दो ऊर्फ शाहनवाज लगातार फरार चल रहा था. 31 मई को बद्दो के खिलाफ यह केस दर्ज हुआ था. तब से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. अब्दुल रहमान से पूछताछ की गई थी. बद्दो की उम्र करीब 23 साल है. उसपर आरोप है कि उसने सैकड़ों बच्चों को धर्म परिवर्तन का शिकार बनाया है, या फिर बनाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें :Conversion Case: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से धर्मांतरण मामले के बाद डरे पेरेंट्स, जानिए इसका सॉल्यूशन

बद्दो मूल रूप से सोलापुर का रहने वाला है. वह वहां से फरार हो गया था. उसने अपने मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था. वह लगातार मोबाइल का सिम कार्ड भी बदल रहा था. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस दौरान उसकी मां और दूसरे रिश्तेदारों ने कहां-कहां उसकी मदद की है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि अन्य लॉजिस्टिक सपोर्ट से किसने उपलब्ध कराया था. आखिरकार बद्दो को रविवार को अलीबाग से गिरफ्तार कर लिया गया. जहां वह छुप कर रहा था.

बद्दो का दुबई कनेक्शन:बद्दो से पुलिस पूछताछ में यह पता चल पाएगा कि उसका दुबई कनेक्शन क्या है. विदेशी फंडिंग कहां से होती है. जिस फोर्टनाइट गेम के जरिए बच्चों को शिकार बनाया जाता है, उसका लिंक भेजने के लिए उसे कौन कहता है. डिस्कार्ड मैसेजिंग ऐप से क्यों चैटिंग की जाती थी. इसके अलावा पुलिस बद्दो का मोबाइल फोन भी बरामद करने की कोशिश करेगी. जिससे कई और सुराग मिल सकती हैं. क्योंकि पुलिस ने पहले ही आशंका व्यक्त की थी कि 300 से 400 बच्चों को निशाना बनाने की इस मामले में कोशिश की गई है. अगर बद्दो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आता तो वह दुबई भाग सकता था, ऐसा आशंका पुलिस व्यक्त कर चुकी है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: गेमिंग एप से धर्मांतरण मामले में सनसनीखेज दावा, पुलिस को मिली 400 लोगों के धर्मांतरण की जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details