दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जंतर मंतर पर नारेबाजी मामले में 8वां आरोपी गिरफ्तार, धर्म विशेष के खिलाफ की थी नारेबाजी

दिल्ली के जंतर-मंतर पर 8 अगस्त को हुई आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में एक अन्य आरोपी को कनॉट प्लेस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान उत्तम उपाध्याय के रूप में की गई है. पुलिस पूरे प्रकरण को लेकर उससे पूछताछ कर रही है. दोपहर बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

By

Published : Aug 25, 2021, 1:03 PM IST

जंतर मंतर
जंतर मंतर

नई दिल्ली:जंतर-मंतर पर 8 अगस्त को हुई आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में एक अन्य आरोपी को कनॉट प्लेस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान उत्तम उपाध्याय के रूप में की गई है. पुलिस पूरे प्रकरण को लेकर उससे पूछताछ कर रही है. दोपहर बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय द्वारा रविवार (8 अगस्त) को जंतर मंतर पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इसके लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से अनुमति नहीं दी गई थी इसके बावजूद यह आयोजन किया गया था.

इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था. इस प्रदर्शन के कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें प्रदर्शनकारी एक धर्म समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे.

भारत जोड़ो मूवमेंट के तहत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में लोगों ने जमकर एक समुदाय के खिलाफ नारेबाजी की. यह वीडियो टि्वटर पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने इसे लेकर FIR दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस ने 9 अगस्त की रात कार्यक्रम के आयोजक अश्वनी उपाध्याय सहित छह लोगों को हिरासत में लिया था. उनसे पूछताछ के बाद सभी छह आरोपियों की 10 अगस्त को गिरफ्तारी हुई थी.

वहीं इस मामले में हिन्दू आर्मी के अध्यक्ष सुशील तिवारी को पुलिस ने बीते शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था. शुक्रवार देर रात एक गुप्त सूचना पर पुलिस ने सुशील तिवारी को गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें :आपत्तिजनक नारेबाजी: आरोपी अश्विनी उपाध्याय की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

इसके बाद उत्तम उपाध्याय की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में अभी तक कुल आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं कुछ अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details