रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड): इस यात्रा सीजन में सरकार ने हेली टिकट की बुकिंग प्रक्रिया में बदलाव किया है. हेली टिकट की बुकिंग की जिम्मेदारी गढ़वाल मंडल विकास निगम से हटाकर आईआरसीटीसी को दी है. इसके बावजूद भी हेली सेवा के नाम पर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने आशीष राजेन्द्र चौधरी नाम के ठग को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है.
मामले में शिकायतकर्ता कमलाकर रामभाऊ चोगले पुत्र रामभाऊ काया चोगले, निवासी 301 सरस्वती अपार्टमेंट, केटमनीवली गांव, कल्याण ईस्ट, ठाणे, महाराष्ट्र ने फाटा चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने बताया दस मई को फाटा में उन्हें एक व्यक्ति मिला. जिसने अपना नाम आशीष राजेन्द्र चौधरी बताया. उसने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उन लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ दर्शन करवा देगा. इसके लिए उसने 8 लोगों के टिकट बुक कराने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की. प्रति व्यक्ति 12500 मांगे गए. कुल एक लाख रूपए उन्होंने उसे दे दिये. काफी इन्तजार करने के बाद भी आशीष राजेन्द्र चौधरी ने न टिकट उपलब्ध कराये और न ही पैसा वापस किये. वह लगतार टाल-मटोल करता रहा. इसके बाद उसने फोन भी रिसीव नहीं किया.