भोपाल।क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime branch) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. राजधानी के निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को तमिलनाडु से पकड़ लिया है. भोपाल पुलिस को आरोपी छात्र तक पहुंचने के लिए इंटरनेशनल डोमेन्स से कई जानकारियां जुटानी पड़ीं. यह धमकी भरा ईमेल मध्यप्रदेश और बेंगलुरु के स्कूलों को तमिलनाडु से भेजा गया था. छात्र तक पहुंचने के बाद भोपाल पुलिस को पता चला कि एक दिन पहले ही बेंगलुरु पुलिस ने पूछताछ कर उससे तकनीकी जानकारी प्राप्त की है.
महज 4 दिन में आरोपी तक पहुंची क्राइम ब्रांच: पूछताछ में सामने आया कि वह एक हैकर है. मजाक मस्ती में ईमेल भेजे थे. बेंगलुरु पुलिस को आरोपी छात्र तक पहुंचने में एक महीने से ज्यादा का समय लग गया था. डीसीपी क्राइम ब्रांच अमित कुमार ने बताया कि भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने उसे महज 4 दिन में तलाश कर लिया. पुलिस ने तमिलनाडु के सेलम में कई जगह तलाश के बाद नाबालिग को ट्रेस किया. आरोपी टेलीग्राम पर अपना चैनल बनाकर यूजर्स को 200 डॉलर में बेचा था.
कम्प्यूटर की प्रोग्रामिंग करता है छात्र:12वीं का स्टूडेंट वहां के तमिलनाडु के सेलम का रहने वाला है. उसने बताया कि इसके लिए उसे 15 हजार रुपए भी मिले थे. पुलिस ने छात्र को नोटिस दिया है. छात्र ने बताया कि वह कम्प्यूटर की प्रोग्रामिंग करता है. हाल में उसने ई-मेल भेजने का प्रोग्राम बनाया था. इसी बीच, उसे ऑनलाइन 200 डॉलर का पैकेज मिला था. पैकेज देने वाले ने उसे ई-मेल दिया, जिसे उसे फॉरवर्ड करना था. छात्र का कहना कि उसका ऐसा कोई मकसद नहीं था. 200 डॉलर मिलने के बाद उसने साॅफ्टवेयर से मैसेज भेजे थे. उसके प्रोग्राम की खासियत है कि मेल डिलीवर होने के बाद आईडी डिलीट हो जाती है. इससे पहचान करने में मुश्किल होती है.