दौसा :राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही परिवार की चार महिलाओं से दुष्कर्म करने वाले आरोपी विष्णु गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने दुष्कर्म के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी को विष्णु गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी विष्णु गुर्जर एक ढाबा चलाता है और पीड़िता उसके ढाबे पर लेबर के रूप में काम करती थी, जिसके चलते आरोपी का उनके घर भी आना जाना था. जिसके चलते आरोपी ने चारों के साथ दुष्कर्म किया.
एक ही परिवार की चार महिलाओं से दुष्कर्म मामले में 21 जनवरी को पहला मुकदमा दर्ज कराया गया. उसके बाद में 22 फिर 23 जनवरी को को मुकदमा दर्ज हुआ और एक के बाद एक कुल 4 मुकदमे दर्ज हुए. दुष्कर्म मामले में पीड़िता की उम्र एक की 32 वर्ष, दूसरी की 15 वर्ष, तीसरी की 13 वर्ष और चौथी की 10 वर्ष उम्र है.