दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : भरतपुर के अपना घर आश्रम के नाम पर तीन राज्यों में फर्जी कार्यालय का संचालन, यूपी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित अपना घर आश्रम संस्था के नाम पर फर्जी तरीके से तीन राज्यों में कार्यालय संचालित करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 700 मोबाइल सिम बरामद हुए हैं.

Fake Offices of Apna Ghar Ashram
अपना घर आश्रम के नाम से फर्जी कार्यालय

By

Published : May 24, 2023, 8:05 PM IST

भरतपुर.राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित अपना घर आश्रम के नाम से तीन राज्यों में फर्जी कार्यालय संचालित करने का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ निवासी आरोपी शुभम आडवाणी उत्तर प्रदेश के लखनऊ, महाराष्ट्र के पुणे और छत्तीसगढ़ के रायपुर में संस्था के नाम से फर्जी कार्यालय संचालित कर रहा था. आरोपी के खिलाफ अपना घर आश्रम के पदाधिकारियों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद उसे यूपी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा बुधवार को किया गया.

दस्तावेज और पैन नंबर का गलत उपयोग : अपना घर आश्रम, भरतपुर के सचिव भूदेव ने बताया कि आश्रम मानव सेवा के लिए दुनिया भर में पहचान रखता है. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले शुभम आडवाणी ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर तीन राज्यों में अपना घर आश्रम के नाम से कार्यालय खोल दिए. संस्था के पैन नंबर का भी दुरुपयोग किया गया. इतना ही नहीं आरोपी शुभम ने संस्था की वेबसाइट से संस्था के दस्तावेज डाउनलोड कर उसका गलत इस्तेमाल किया.

पढ़ें. मिशन स्टेट के तहत अब इन राज्यों के असहायों को नसीब होगा 'अपना घर'

कई दिनों की मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़े के बारे में संस्था पदाधिकारियों को पता चला तो संस्था के विस्तार प्रभारी शैलेन्द्र त्यागी और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे. वहां आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. कई दिनों की मशक्कत के बाद विभूति नगर थाना पुलिस ने आरोपी शुभम आडवाणी को गिरफ्तार कर लिया.

700 मोबाइल सिम बरामद:आरोपी ने उत्तरप्रदेश के लखनऊ, महाराष्ट्र के पुणे और छत्तीसगढ़ के रायपुर में संस्था के नाम से फर्जी कार्यालय खोल रखे थे. शुभम ने अपना एक विजीटिंग कार्ड भी बनाया हुआ था, जिसमें खुद को संस्था का एडिशनल ट्रस्टी और छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का ऑपरेशनल हेड बताया था. सचिव भूदेव ने बताया कि शुभम आडवाणी के पास से लखनऊ पुलिस ने 700 मोबाइल सिम भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस, आरोपी शुभम से गहन पूछताछ कर रही है. आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र के पुणे और छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details