दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लुलु मॉल में बिना अनुमति नमाज पढ़ने वाला पांचवां आरोपी गिरफ्तार, नौ पर हुई थी FIR - Lulu Mall in lucknow

लखनऊ पुलिस ने लुलु मॉल में बिना अनुमति नमाज अदा करने वाले 5वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश जारी है.

etv bharat
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 23, 2022, 6:38 PM IST

लखनऊ:राजधानी के लुलु मॉल में बिना अनुमति के नमाज पढ़ने वाले पांचवें आरोपी मोहम्मद आदिल को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को चौपटिया इलाके से गिरफ्तार किया गया है. जबकि वह पुराने शहर का रहने वाला है.

बता दें कि 10 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन हुआ था. 12 जुलाई को इस मॉल में बिना अनुमति के कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी थी. इसका काफी विरोध हुआ था. मॉल के पीआरओ ने 14 जुलाई को इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके बाद से लखनऊ पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी.

यह भी पढ़ें-DM के निरीक्षण में कई कर्मचारी नदारद, एक दिन का वेतन कटा

इस मामले में अब तक पुलिस टीम ने नामजद किए गए नौ लोगों में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. ये सभी जेल में बंद हैं. अब पांचवें आरोपी मोहम्मद आदिल को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details