बेंगलुरु:चोरी के आरोप में करीब 26 साल से फरार कर्नाटक के हासन जिले के एक व्यक्ति को आखिरकार मंगलवार को बेंगलुरु के एक रेस्तरां से गिरफ्तार कर लिया गया. वह यहां रसोइया के रूप में काम रहा था.
हासन के अलुरु के रहने वाले देवेगौड़ा को 1997 में कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन में दर्ज चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि वह भाग निकला और तब से फरार था. अदालत ने कई वारंट जारी किए, लेकिन गौड़ा को पेश नहीं किया जा सका. पिछले 26 सालों से पुलिस राज्य भर में उसकी तलाश कर रही थी लेकिन उसका पता लगाने में नाकाम रही.
कामाक्षीपाल्या पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद एक टीम ने उसे कोर्ट के पास एक रेस्तरां से पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन लाया गया. पुलिस ने कहा कि पता चला है कि वह शख्स पिछले कई सालों से रेस्तरां में रसोइया के रूप में काम कर रहा था. पुलिस ने बताया कि उसे पहले ही अदालत में पेश किया जा चुका है.