रुड़की: हनी ट्रैप (Roorkee Honey Trap Case) में फंसकर पाकिस्तान की एक महिला को सेना की जानकारी भेजने वाले रुड़की बीईजी में तैनात एक अकाउंटेंट (An accountant posted in Roorkee BEG) पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक इमामी खान, निवासी सिकंदरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जो 15 दिन पहले रुड़की बीईजी में सहायक अकाउंटेंट अफसर ग्रुप डी में आगरा कैंट से अटैच हुआ था.
पाकिस्तानी महिला के हनी ट्रैप में फंसा उत्तराखंड में तैनात BEG का अकाउंटेंट, मुकदमा दर्ज - पाकिस्तानी महिला के हनी ट्रैप
पाकिस्तान की एक महिला को सेना की जानकारी भेजने वाले रुड़की बीईजी में तैनात एक अकाउंटेंट (An accountant posted in Roorkee BEG) पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. महिला से उसकी मैसेज के जरिए बातचीत चल रही थी. महिला ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर कई गुप्त जानकारियां ली.
बताया जा रहा है कि वह मई से 20 जून तक पाकिस्तान में बैठी एक महिला के संपर्क में था, महिला से उसकी मैसेज के द्वारा बातचीत चल रही थी. महिला ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर कई गुप्त जानकारियां ली. वह महिला को जानकारी भेज रहा था, इसकी जानकारी होने पर मेरठ से सेना के अधिकारियों की एक टीम रुड़की पहुंची और अकाउंटेंट के मोबाइल की जांच की. इमामी खान के मोबाइल से महिला को करीब 230 मैसेज भेजे गए थे, जिसके बाद उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है.
पढ़ें-हनी ट्रैप का शिकार हुआ उत्तराखंड का जवान, राजस्थान से किया गया गिरफ्तार, ISI को भेजी महत्वपूर्ण जानकारियां
मामले में भी बीईजी के पवन गुप्ता ने अकाउंटेंट इमामी खान पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम और धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. मामले की जांच उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह पाल को सौंपी गई है. मामले में सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी.