दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नक्सलियों की निगाह 'कोविशील्ड' पर, छत्तीसगढ़ में लूट सकते हैं वैक्सीन - Vaccine robbery in bastar

खुफिया विभाग से पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली कोविड वैक्सीन लूट सकते हैं. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें भी शक है कि कोरोना के खतरे के बीच नक्सली वैक्सीन की लूट जैसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में अब इन्हें सुरक्षित वैक्सिनेशन केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी एक बार फिर पुलिस के कंधों पर होगी.

वैक्सीन
वैक्सीन

By

Published : Jan 14, 2021, 8:25 PM IST

जगदलपुर : बस्तर में भी कोरोना वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. ऐसे में प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती इसे बस्तर संभाग के जिलों और वहां के अंदरूनी केंद्रों तक लेकर जाने की है, क्योंकि बस्तर के कई इलाकों में नक्सलियों की धमक है. ऐसे में वैक्सीन लूटे जाने का भी डर बना हुआ है. खुफिया विभाग से पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली कोविड वैक्सीन लूट सकते हैं. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें भी शक है कि कोरोना के खतरे के बीच नक्सली वैक्सीन की लूट जैसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, ऐसे में अब इन्हें सुरक्षित रूप से केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी एक बार फिर पुलिस के कंधों पर होगी.

नक्सल प्रभावित है सातों जिले

पुलिस का भी मानना है कि बस्तर में कई इलाके नक्सल प्रभावित हैं, लेकिन यहां लोगों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए वैक्सीन पहुंचाना भी जरूरी है. वैक्सीन को सुरक्षित कोल्ड चेन प्वाइंट और केंद्रों तक पहुंचाने के लिए जो भी हो सकेगा वह पुलिस करेगी. इसके अलावा बस्तर के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में विशेष सतर्कता बरती जाएगी.

गार्ड के साथ भेजा जाएगा टीका

माना जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन की पहचान बदलकर लगाना नामुमकिन है. वैक्सीन लगाने के पहले ही इतनी औपचारिकताएं हैं कि दूसरे का वैक्सीन लगाना नामुमकिन है. ऐसे में नक्सलियों को उनकी पहचान बदलकर वैक्सीन लगाने का रास्ता खत्म हो चुका है, वहीं उनके बीच कोरोना की दहशत बनी हुई है. ऐसे में उनके सामने वैक्सीन की लूट के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. यह बात प्रशासन भी अच्छे तरीके से समझता है. इसे देखते हुए लूट की आशंका प्रशासन व पुलिस समझ रही है और अब पुलिस गार्ड के साथ कोरोना वैक्सीन के वैन के साथ टीम जाएगी.

नक्सली बारूद से लेकर राशन सामान तक लूट कर चुके हैं. ऐसे में माना यह जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन लूटने की भी तैयारी में है. इस तरह का डर स्वास्थ विभाग और जिला पुलिस को भी है. वहीं पुलिस का कहना है कि केंद्रों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और पूरी तरह से स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना वैक्सीन को सुरक्षा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details