बीड: महाराष्ट्र के बीड में बुधवार देर रात और गुरुवार तड़के दो सड़क हादसे हुए. जानकारी के मुताबिक पहला हादसा बीड के धामनगांव से अहमदनगर शहर की ओर जा रही एक एंबुलेंस से हुआ. तेज रफ्तार एंबुलेंस के ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वह आगे जा रहे ट्रक में घुस गई. इस भीषण हादसे में एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे बीड़नगर स्टेट हाईवे पर दौलावडगांव में हुआ. वहीं, दूसरा हादसा मुंबई से बीड जा रही एक बस में हुआ. ये हादसा आज सुबह करीब 6 बजे हुआ.
पहली दुर्घटना :पहली दुर्घटना आष्टी तालुका के दौलावडगांव इलाके में (Accident in Ambhora area of Ashti taluk) दत्त मंदिर के पास हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रक धामनगांव से अहमदनगर की ओर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक के पीछे से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस (नंबर एमएच 16 क्यू 9507) ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर भरत सीताराम लोखंडे समेत मनोज पंगु तिरपुड़े, पप्पू पंगु तिरकुंडे की मौके पर ही मौत हो गई. ये सभी एंबुलेंस में सवार थे. कई लोग जख्मी भी हुए हैं, जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया.