कोटा.जिले में सोमवार को बोरिंग मशीन में करंट फैलने और आग लगने का मामला सामने आया है. घटना में खलासी और चालक दो लोगों की मौत हो गई. मामला कोटा जिले के ग्रामीण इलाके सीमलिया थाने के पुराना पांचड़ा गांव का है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को गड़ेपान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है. यहां पर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
सीमलिया थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि मामला सुबह 7:30 बजे का है. बोरिंग करने के लिए ये लोग गए थे और सड़क किनारे थोड़ा नीचे उतर कर बोरिंग मशीन को खड़ा कर रहे थे. इसी दौरान मशीन ऊपर गुजर रहे बिजली के तार से टच हो गई. इससे तार टूट गया और मशीन में करंट फैल गया. इस दौरान खलासी नीचे उतर रहा था, जैसे ही उसने फाटक को खोलने के लिए कुंदा पकड़ा इससे अर्थिंग मिलने लगा. साथ ही उसके शरीर में करंट फैल गया और वह झुलसने लगा. उसको बचाने के लिए चालक भी गया और वह भी झुलस गया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस बोरिंग मशीन पर अन्य लोगों के भी सवार होने की बात सामने आ रही है, लेकिन वह पहले ही नीचे उतर गए थे.