वायनाड: केरल में वायनाड जिले के थलप्पुझा के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जीप अनियंत्रित होकर करीब 25 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे का शिकार हुई जीप चाय बागान के मजदूरों को लेकर जा रही थी. इस हादसे में मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे में मरने वाली सभी महिला मजदूर थीं.
वे अपने काम के बाद चाय बागान से लौट रही थीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मृतक महिलाओं में से 7 की पहचान हो गई है. सभी मृतक कंबामाला, थाविनजाल पंचायत की निवासी थीं. इनमें से उमा, रानी, संथा, राबिया, चिन्नम्मा, शाजा और लीला नाम की महिलाओं की पहचान हुई है. हादसे में जीप का चालक मणि गंभीर रूप से घायल हो गया.