दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Accident In Kerala: सवारियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हादसे में 9 लोगों की मौत - केरल की खबरें

केरल के वायनाड में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार इस हादसे में मरने वाली सभी महिलाएं थीं, जो चाय के बागानों में काम करती थीं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

9 people died in the accident
हादसे में 9 लोगों की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 8:32 PM IST

हादसे का शिकार हुई यात्रियों से भरी जीप

वायनाड: केरल में वायनाड जिले के थलप्पुझा के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जीप अनियंत्रित होकर करीब 25 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे का शिकार हुई जीप चाय बागान के मजदूरों को लेकर जा रही थी. इस हादसे में मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे में मरने वाली सभी महिला मजदूर थीं.

वे अपने काम के बाद चाय बागान से लौट रही थीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मृतक महिलाओं में से 7 की पहचान हो गई है. सभी मृतक कंबामाला, थाविनजाल पंचायत की निवासी थीं. इनमें से उमा, रानी, संथा, राबिया, चिन्नम्मा, शाजा और लीला नाम की महिलाओं की पहचान हुई है. हादसे में जीप का चालक मणि गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त जीप के अंदर ड्राइवर समेत 13 लोग सवार थे. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को बचाया गया और मननथावाडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ था. यह हादसा कन्नोथ माला के पास हुआ.

बचाव अभियान में लगे स्थानीय निवासियों को घायलों को मुख्य सड़क तक ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. सभी घायलों और मृतकों को सिर पर गंभीर चोटें आईं, क्योंकि दुर्घटना स्थल कठोर चट्टानों से भरा हुआ था. घटना के तुरंत बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया.

Last Updated : Aug 25, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details